Friday, January 5, 2018-1:05 PM
जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने साल 2016 में अपने गैलेक्सी ऑन5 प्रो स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने गैलेक्सी ऑन5 प्रो स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 7.0 नॉगट अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट के बाद कुछ नए फीचर्स की सुविधा यूजर्स को मिलेगी जिसमें नए UX के साथ इंप्रूव्ड नोटिफिकेशंस और क्विक सैटिंग्स आदि हैं।
इतना ही नहीं, इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को नए फीचर्स इंप्रूव्ड गूगल कीबोर्ड, बेहतर नोटिफिकेशन फीचर, क्विक सैटिंग्स बटन, एप्स के डाउनलोड के लिए ज्यादा स्पेस, सिस्टम अपग्रेडेशन व एप इंस्टॉलेशन की तेज स्पीड आदि की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा स्पिल्ट स्क्रीन मल्टीटास्किंग, बेहतर बैटरी लाइफ व नोटिफिकेशन और रीसेंट एप्लीकेशन विंडो की खूबी भी रहेगी। इसके अलावा इस लेटेस्ट OS वर्जन के साथ रीसेंट बटन पर डबल टैप की सुविधा मिलेगी, जिससे दो एप्स को एक साथ इस्तेमाल करने के दौरान आसानी से स्विच किया जा सकेगा।