मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुई एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट

  • मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुई एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट
You Are HereGadgets
Friday, March 23, 2018-4:51 PM

जालंधर- अमरीकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपने मोटो Z स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड Oreo अपडेट को जारी कर दिया है। हालांकि अभी यह अपडेट केवल ब्राजील में ही उपलब्ध है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी करेगी। रिपोर्ट के अनुसार इस अपडेट के साथ ही यूजर्स को मार्च सिक्योरिटी पैज मिल रहा है। इसका कुल वजन 1.4GB है।

 

Moto Z की स्पेसिफिकेशन्स 

Moto Z के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिसप्ले 5.5-इंच Quad एचडी, प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 quad-core, स्टोरेज 64जीबी और बैटरी 2,600mAh की जोकि टर्बो चर्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में  13-मेगापिक्सल रियर कैमरा ड्यूल एलईडी फ्लैश, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS), 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps और फुल एचजी वीडिये रिकॉर्डिंग 60fps दिया है। इसके साथ ही इसमें फ्रंट पर 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 


Latest News