Oppo R11s के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड 8.1 Oreo अपडेट

  • Oppo R11s के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड 8.1 Oreo अपडेट
You Are HereGadgets
Thursday, January 4, 2018-4:02 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo R11s के लिए एंड्रॉयड 8.1 Oreo अपडेट को जारी कर दिया है। इस नए अपडेट के बाद इस स्मार्टफोन में में डुअल VoLTE सपोर्ट की सुविधा मिलेगी यानी यूजर्स अब से दोनों सिम में VoLTE से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही इस अपडेट में नया फोटो एलबम फीचर 'मेमोरीज' नाम से है जो यूजर के मुख्य इवेंट्स और लोगों को फोटोज व वीडियोज में प्राथमिकता के आधार पर अरेंज करके रखता है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट में कुछ फिटनेस-आधारित फंक्शंस भी हैं, जैसे कि पैडोमीटर की सुविधा इसमें मिलेगी जिससे कि स्टेप्स को काउंट करना, दूरी को मापना आदि की जानकारी ली जा सकती है। इसमें वैदर यानी मौसम की जानकारी रखने वाली एप को भी अपडेट किया गया है जिससे अब से मौसम की जानकारी ये लोकेशन के आधार पर देगी और साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स, फॉग आदि की जानकारी भी ये डिस्प्ले करेगी।


Latest News