एंड्राइड नॉगट 7.0 पर आधारित होगा Lava Z60 स्मार्टफोन

  • एंड्राइड नॉगट 7.0 पर आधारित होगा Lava Z60 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, July 12, 2017-1:21 PM

जालंधर - भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसे Lava Z60 का नाम दिया गया है। वहीं, अब इस स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग मनें इस फोन की कई डिटेल्स भी सामने आई हैं। इसके अलावा इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

लिस्टिंग के अनुसार Lava Z60 में एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशन होंगी जो कि एक बजट स्मार्टफोन के हिसाब से ठीक हैं। इसे सिंगल स्कोर टेस्ट में 444 प्वाइंट मिलेग है। इसके अलावा मल्टी कोर टेस्ट में 1243 प्वाइंट मिले हैं। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 1.09 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर MT6737 प्रोसेसर पर आधारित होगा। इसके अलावा यह इस फोन में 1जीबी रैम है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्राइड नौगट 7.0 पर कार्य करेगा। इसके अलावा माना जा रहा है कि 5,999 रुपए से 7,999 रुपए के बीच कीमत रखी जा सकती है। इसके अलावा कंपनी ने 11 अप्रैल को ही Lava A93 स्मार्टफोन को 7,999 रुपए में पेश किया है। 


Latest News