एंड्रायड डिस्ट्रिब्यूशन लिस्ट में एंड्रायड नॉगट ने किटकैट को छोड़ा पीछे: रिर्पोट

  • एंड्रायड डिस्ट्रिब्यूशन लिस्ट में एंड्रायड नॉगट ने किटकैट को छोड़ा पीछे: रिर्पोट
You Are HereGadgets
Thursday, September 14, 2017-3:44 PM

जालंधरः अमरीकी कंपनी गूगल ने एंड्रायड नॉगाट ग्रोथ को जारी रखने के लिए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा हर महीने जारी करने वाली सूची को जारी किया है। Android Developers द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जुलाई और अगस्त की तरह ही एंड्राइड नॉगट के यूजर संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई है। सितंबर महीने में 1.7 प्रतिशत का की बढ़ोतरी हुई है और यह 15.8% के डिवाइस में होने का दावा किया गया है। वहीं, नॉगट को तीसरे स्थान पर प्लेस किया गया है, जो कि एंड्रायड किटकैट पिछे छोड़ा है। किटकैट में 0.9 प्रतिशत गिरकर केवल 15.1 प्रतिशत हो गया। 

 

संभावना है कि गूगल अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन को सबसे उपर देखना पसंद करेगा और यही वजह है कि वे प्रोजेक्ट ट्रेबल और एंड्रायड के घटक बनाने के प्रयासों पर काम करना जारी रख रहा है। इससे मुख्य ऑपरेटिंग सिस्टम को और तेजी से अपडेट किया जा सकेगा। अगस्त की संख्या की तरह, डाटा अपग्रेड की ओर बढ़ रहा है क्योंकि उपयोगकर्ता पुराने उपकरणों को नए डिवाइस पर जा रहे हैं। 


Latest News