मोटोरोला ने अपने इस शानदार स्मार्टफोन के लिए जारी किया एंड्रॉयड Oreo अपडेट

  • मोटोरोला ने अपने इस शानदार स्मार्टफोन के लिए जारी किया एंड्रॉयड Oreo अपडेट
You Are HereGadgets
Wednesday, May 2, 2018-1:28 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी मोटोरोला ने अपने Moto X4 Android One स्मार्टफ़ोन के लिए एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट जारी कर दिया है।  हालांकि इस डिवाइस को यह अपडेट अभी महज United States में ही मिलना शुरू हुआ है। इस अपडेट के साथ फोन को अप्रैल 2018 का सिक्यूरिटी पैच भी मिला है। इस वर्जन का बिल्ड नंबर OPW28.1 है, इसके अलावा इस अपडेट का साइज़ 992.5MB का है। 

 

Moto X4 Android One स्मार्टफ़ोन के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  5.2 इंच की आईपीएस एलसीडी डिसप्ले (1080x1920 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  2.2 GHz स्नैपड्रैगन 630 प्रोसैसर
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB,64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  12MP, 8MP
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी  3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट
कनैक्टिविटी  डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac , ब्लूटुथ 4.2 और GPS

 


Latest News