ZUK Z2 Pro स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड Oreo अपडेट

  • ZUK Z2 Pro स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड Oreo अपडेट
You Are HereGadgets
Friday, January 26, 2018-9:22 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZUK ने अपने Z2 Pro स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड Oreo अपडेट जारी कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने ZUK Z2 Pro स्मार्टफोन को साल 2016 में एंड्रॉयड मार्शमैलो के साथ पेश किया था। वहीं, साल 2018 के शुरूआत के साथ ही कंपनी ने इस फोन के लिए गूगल का लेटेस्ट वर्जन को पेश किया है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल के लिए एंड्रॉयड Oreo अपडेट को चीन के लिए ही पेश किया गया है। नए सॉफ्टवेयर रिलीज में कॉल और टेक्स्ट मैसेज के लिए, ब्लैकलिस्ट फीचर के साथ एक नया सिक्योरिटी सेंटर, एक नया यू हेल्थ एप और एक “पर्सनल कैलेंडर” फंक्शन सहित नए UI डिजाइन के साथ आता है। इसके अतिरिक्त, बहुत से बग को भी फिक्स किया गया हैं, ऐसी चीजें जो वॉल्यूम रॉकर एडज्समेंट, लाउडस्पीकर, मोबाइल डाटा, मीडिया शेयर और एप के साथ बैटरी पावर सेविंग अनुकूलन को प्रभावित करती है।
 


Latest News