Friday, March 1, 2019-1:20 PM
गैजेट डैस्क : यूनाइटेड किंगडम की स्टार्टअप कम्पनी F(x)tec ने MWC 2019 इवैंट के आखिरी दिन QWERTY की-बोर्ड वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र बना। इस तरह के स्मार्टफोन्स पहले नोकिया द्वारा लाए जाते थे। कम्पनी ने बताया है कि Pro 1 नामक स्मार्टफोन को 649 डॉलर (लगभग 46 हजार रुपए) कीमत के साथ उपलब्ध किया जाएगा।

स्पैसीफिकेशन्स
- डिस्प्ले - 5.9 AMOLED
- प्रोसैसर - क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन 835
- रैम - 6GB
- इंटर्नल स्टोरेज - 128GB
Edited by:Hitesh