भारत में Apache RTR 160 4V बाइक का रेस एडिशन हुअा लांच

  • भारत में Apache RTR 160 4V बाइक का रेस एडिशन हुअा लांच
You Are HereGadgets
Thursday, April 12, 2018-8:12 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने भारत में अपाचे आरटीआर 160 4V का रेस एडिशन लांच कर दिया है। जिसमें इसके सिंगल डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 79,715 रुपए है। वहीं इसके डुअल डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 82,044 रुपए रखी है। 2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन को टीवीएस ने कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स और नए ग्राफिक्स के साथ उतारा है। यह बाइक सिर्फ वाइट कलर में उपलब्ध होगी। माना जा रहा है कि भारत में 2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन का मुकाबला पल्सर NS160, होंडा सीबी हॉर्नेट 160R, सुजुकी जिक्सर और यामहा FZ V2 से होगा।

 

PunjabKesari

 

पावर डिटेल्स

2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मौजूदा 159.7 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर-कुल्ड इंजन दिया गया है जोकि 14.9 बीएचपी की पावर और 13.03 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

 

सस्पेंशन 

बाइक में सस्पेंशन के तौर पर 2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क और रियर में डुअल शॉक अब्शॉर्बर दिए गए हैं।

 

PunjabKesari

 

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग के विकल्प में इस नई बाइक के फ्रंट में 270mm की डिस्क ब्रेक और रियर में 200mm की डिस्क ब्रेक और सिंगल डिस्क वेरिएंट में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं दिया गया है।

 

नए ग्राफिक्स

2018 अपाचे आरटीआर 160 4V रेस एडिशन के फ्यूल टैंक पर टीवीएस का 3D लोगो दिया गया है। इसके साथ ही आगे के मडगार्ड, फ्यूल टैंक और रियर काउल पर रेड ग्राफिक्स दिए गए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत से इस नई बाइक को कैसा रिस्पांस मिलता है।

 

PunjabKesari

 


Latest News