Monday, November 15, 2021-11:39 AM
गैजेट डेस्क: भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स इन दिनों लगभग 4.8 घंटे अपने स्मार्टफोन पर बिता रहे हैं। मोबाइल ऐप एनालिस्ट कंपनी ऐप एनी ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि 5.5 घंटे के साथ इंडोनेशिया पहले नंबर पर और 5.4 घंटे के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में आया है। इसके अलावा 5 घंटे के साथ दक्षिण कोरिया तीसरे नंबर पर और 4.8 घंटे के साथ भारत चौथे नंबर पर आया है। इसके अलावा मैक्सिको पांचवे नंबर पर है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि हर रोज भारतीय यूजर्स 24 घंटे में से 4.8 घंटे मोबाइल पर बिता रहे हैं। पिछले साल की पहली तिमाही में यह समय 4 घंटे का था। इनमें से सबसे ज्यादा यूजर्स स्मार्टफोन पर गेम्स खेलते हैं। इसके अलावा फिनटेक और क्रिप्टो ऐप्स भी भारत में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। फैंटसी मोबाइल गेम्स की लोकप्रियता के बावजूद साल 2021 की छमाही में Ludo King डाउनलोडिंग के मामले में टॉप पर रही है।
इसके अलावा ऐप एनी ने 2021 की तीसरी तिमाही की रिपोर्ट में यह भी बताया है कि कुल एप्स की डाउनलोडिंग में भी 28 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। भारत में डाउनलोड की गई कुल ऐप्स की संख्या 24 बिलियन तक पहुंच गई है। फोनपे, गूगल पे और सरकार के यूपीआई ऐप्स समेत कई सारी ऐप्स का इस्तेमाल पिछले साल के मुकाबले 5.4 गुना अधिक रहा है।
Edited by:Hitesh