एप्पल और हुंडई साथ मिलकर तैयार कर सकती हैं इलेक्ट्रिक कार: रिपोर्ट

  • एप्पल और हुंडई साथ मिलकर तैयार कर सकती हैं इलेक्ट्रिक कार: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Monday, January 11, 2021-12:05 PM

ऑटो डैस्क: दुनिया की सबसे लोकप्रिय मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल और साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई अब एक साथ काम करने की योजना बना रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों कंपनियां एक साथ मिल कर इलेक्ट्रिक कार को डिवेलप करने वाली हैं। हुंडई मोटर के एक प्रतिनिधि ने इस बारें में जानकारी देते हुए बताया कि हुंडई मोटर एक इलेक्ट्रिक कार को तैयार करेगी जिसको लेकर कंपनी एप्पल के साथ चर्चा के शुरुआती चरण में है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही इस चर्चा का निष्कर्ष सामने आ जाएगा।

PunjabKesari

हालांकि दोनों ही कंपनियों की इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस इलेक्ट्रिक कार पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा और इसे वर्ष 2027 तक बाजार में पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि एप्पल और हुंडई दोनों ही कंपनियां बैटरी विकास पर एक साथ काम कर सकती हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News