Thursday, January 4, 2018-5:26 PM
जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल ने एप्प डिवैल्पमेंट कंपनी Buddybuild को खरीद लिया है। कंपनी ने कहा कि,“हम यह सांझा करते हुए उत्साहित हैं कि बड्डीबिल्ड की टीम पूरे आईओएस समुदाय के अद्भुत डेवलपर टूल्स के निर्माण के लिए एप्पल के एक्सकोड इंजीनियरिंग समूह में शामिल हो गई है।”
बता दें कि इसके अलावा कंपनी ने कहा कि उसका कार्यालय वेंकुवर में ही रहेगा, जो डेवलपर और इंजीनियरिंग प्रतिभा का एक बड़ा केंद्र है। कंपनी ने कहा, “बड्डीबिल्ड सेवा वर्तमान ग्राहकों के लिए चालू रहेगी, ताकि वे बड्डीबिल्ड डॉट कॉम के माध्यम से आईओएस एप्स का निर्माण कर सकें और परीक्षण कर सकें।