एप्पल मैकबुक के लिए पेश कर सकती है यह नया फीचर

  • एप्पल मैकबुक के लिए पेश कर सकती है यह नया फीचर
You Are HereGadgets
Saturday, April 21, 2018-8:14 PM

जालंधर- अमरीकी कंपनी एप्पल के मैकबुक का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। वहीं कंपनी अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नई अपडेट्स को पेश करती रहती है। जानकारी के मुताबिक कपंनी अाने वाले समय में अपने मैकबुक के लिए एक नई अपडेट को पेश करेगी जिसमें ‘Dark Mode’ फीचर को शामिल किया जाएगा। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। 


बताया जा रहा है कि कंपनी अपने मैकबुक के लिए नए 10.14 वर्जन को पेश करेगी जोकि एप्पल के 10.13.4 वर्जन को रिप्लेस करेगा। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि यह नया Dark Mode फीचर एप्पल के ब्राउज़र सफारी को सपोर्ट करेगा।


दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि अगर कंपनी Dark Mode फीचर को सभी एप्स के लिए जारी करती है तो यह एप्स डेवलपर्स के लिए चुनोती होगी। बता दें कि कंपनी के इस नए Dark Mode फीचर की पूर्ण रुप से जानकारी तो अपडेट के रोलअाउट होने के बाद ही सामने अाएगी। 


Latest News