एप्पल के चिप डिजाइनर जॉन ब्रुनो गूगल में नियुक्त

  • एप्पल के चिप डिजाइनर जॉन ब्रुनो गूगल में नियुक्त
You Are HereGadgets
Monday, December 25, 2017-3:35 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने एप्पल के चिप डिजाइनर जॉन ब्रुनो को अपने यहां नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के साथ, गूगल का लक्ष्य खुद के चिप्स बनाने का है।सैमसंग के अनुसार, "यदि गूगल खुद के चिप बनाता है तो वह काफी तेज होगा। इससे गूगल के फोन ग्राहकों के बीच लंबा रास्ता तय करेंगे।"

 

रिपोर्ट में बताया गया है कि , "गूगल द्वारा पिक्सेल फोन जैसे उपभोक्ता उपकरणों के लिए खुद के चिपसेट डिजाइन करने के लिए यह भर्ती की गई है।" उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, ब्रुनो ने ग्राफिक्स बनाने से काम करना शुरू किया था और वह एप्पल से जुड़ने के पहले एएमडी में चिप मैन्युफैक्चर में मुख्य इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थे।


Latest News