Apple ने लॉन्च किए iPhone 14 और iPhone 14 Plus, जानिए क्या हैं स्पेसिफिकेशंस और कीमत

  • Apple ने लॉन्च किए iPhone 14 और iPhone 14 Plus, जानिए क्या हैं स्पेसिफिकेशंस और कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, September 8, 2022-7:07 AM

गैजेट्स डेस्कः एप्पल ने बुधवार रात को आयोजित अपने कार्यक्रम में iPhone 14 और iPhone 14 Plus को लॉन्च कर दिया है। iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। लेकिन नॉच वहीं है और हां, Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर A15 बायोनिक चिपसेट से जुड़ा है। Apple इस बार iPhone 14 सीरीज में 5-कोर GPU ला रहा है। 
PunjabKesari
क्या है खासियत 
आईफोन 14 प्लस और आईफोन 14 में 12MP+12MP कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। लेकिन एप्पल का कहना है कि यह मुख्य 12 एमपी कैमरा और बेहतर 12 एमपी सेल्फी कैमरा के लिए एक बड़ा सेंसर का उपयोग कर रहा है। यह बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस का भी वादा कर रहा है। फ्रंट कैमरे में ऑटोफोकस भी मिल रहा है। एप्पल का कहना है कि इस बार सॉफ्टवेयर की बदौलत तीनों कैमरों में लो-लाइट परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है। वीडियो को और अधिक स्थिर बनाने के लिए एक नया एक्शन मोड है। एप्पल eSIM को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ा रहा है। आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस US मॉडल में कोई सिम ट्रे नहीं है। हो सकता है कि इंडियन मॉडल में टिम ट्रे देखने को मिले। 

Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus में मिलेगा क्रैश डिटेक्शन
Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus को भी क्रैश डिटेक्शन मिलता है जैसा कि वॉच सीरीज 8 में देखा गया है। एप्पल iPhone 14 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए इमरजेंसी SOS ला रहा है। आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस दोनों ही इस फीचर को सपोर्ट करेंगे। भारत में यह काम करेगा या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं है। 
PunjabKesari
जानिए कितनी होगी इनकी कीमत
कीमत की बात करें तो iPhone 14 की कीमत 799 डॉलर है, वहीं iPhone 14 Plus की कीमत 899 डॉलर है। दोनों मॉडल को 9 सिंतबर से प्री ऑर्डर कर सकेंगे। iPhone 14 को 16 सितंबर से और iPhone 14 Plus 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।


Edited by:Pardeep

Latest News