Friday, October 30, 2020-2:47 PM
गैजेट डैस्क: एप्पल ने अपने आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की बिक्री आज से भारत में शुरू कर दी है। ग्राहक इसे ऑनलाइन एप्पल स्टोर और देशभर में स्थित कंपनी के रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीद सकते हैं। जिन ग्राहकों ने इनमें से कोई भी मॉडल 23 अक्टूबर को प्री-बुक किया था उन्हें इसकी डिलीवरी आज से मिलने लगेगी।
कीमत
iPhone 12 के 64GB वेरिएंट की कीमत 79,000 रुपये है, वहीं 128GB वेरिएंट को आप 84,900 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि 256GB वेरिएंट आपको 94,900 रुपये में मिलेगा। अब बात करते हैं iPhone 12 Pro की तो इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई है, वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 1,29,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इनके अलावा 512GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को 1,49,900 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।

ऑफर्स
एप्पल iPhone 12 और iPhone 12 Pro में से किसी भी वेरिएंट को खरीदने पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेज करते हैं तो आपको 22 हजार रुपये तक छूट मिल सकती है। HDFC क्रेडिट कार्ड धारकों को 6000 रुपये तक का कैशबैक और डेबिट कार्ड पर 1500 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा कई प्रकार के EMI विकल्प भी मौजूद हैं।
Edited by:Hitesh