लीक हुई iPhone 12 की पहली तस्वीर, इस पुराने आईफोन से मिलता जुलता होगा डिजाइन

  • लीक हुई iPhone 12 की पहली तस्वीर, इस पुराने आईफोन से मिलता जुलता होगा डिजाइन
You Are HereGadgets
Saturday, April 18, 2020-2:42 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल अपने कम कीमत आईफोन SE 2020 की लॉन्चिंग के बाद अब आईफोन 12 सीरीज़ को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इस नई सीरीज़ के तहत आईफोन 12, आईफोन 12 प्लस, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स लॉन्च किए जाएंगे। इस नई रिपोर्ट में एक लीक तस्वीर दिखाई गई है जिसे iPhone 12 की बताया जा रहा है।

जोनास डेहनर्ट नाम के फोन डिजाइनर ने आईफोन 12 की रेंडर इमेज को तैयार किया है, जिससे पता चलता है कि नए आईफोन कई वर्ष पहले आए iPhone 5 से मुलते जुलते होंगे। हालांकि नए फोन में 2.5डी ग्लास की जगह फ्लैट ग्लास दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में ऐज-टू-ऐज स्क्रीन और बेहद पतले बेजल्स दिए जाएंगे।

सभी मॉडल्स में अलग-अलग मिलेगी डिस्प्ले

  • आईफोन 12 में 5.4 इंच की डिस्प्ले,
  • आईफोन 12 प्लस में 6.1 इंच की मिलेगी डिस्प्ले,
  • आईफोन 12 प्रो में 6.1 इंच की होगी डिस्प्ले,
  • आईफोन 12 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है।

नए आईफोन्स में A14 बायोनिक प्रोसेसर दिया जाएगा। यह कम्पनी का लेटेस्ट प्रोसेसर होगा जिसे कम्पनी इस साल जून तक तैयार कर लेगी।


Edited by:Hitesh