फेस आईडी और नॉच फीचर के साथ सितंबर में लांच होगा iPhone SE 2!

  • फेस आईडी और नॉच फीचर के साथ सितंबर में लांच होगा iPhone SE 2!
You Are HereGadgets
Monday, May 14, 2018-3:21 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल के अाईफोन्स का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है और नए अाईफोन लांच होने से पहले हमेशा से ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। पिछले काफी समय से एप्पल के नए आईफोन SE2 की लांचिंग और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर काफी खबरे सामने अा चुकी हैं। लेकिन अब बताया जा रहा है कि एप्पल का iPhone SE 2 सितंबर में लांच होगा और कंपनी सितंबर में अपनी नई सीरीज़ के आईफोन के साथ iPhone SE 2 को भी लांच करेगी। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

 

यह भी बताया जा रहा है कि इसके टॉप पर नॉच भी होगा और यह नॉच iPhone X में दिए गए नॉच की ही तरह होगा। वहीं इससे पहले कुछ लीक्स रिपोर्टस् में बताया जा रहा था कि यह नया आईफोन A10 Fusion SoC फीचर के साथ आएगा। इसमें 2 जीबी रैम दी जा सकती है।

 

 

इसके अलावा यह 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा और इस आईफोन में 3.5 एमएम का जैक हो सकता है।अापको बता दें कि अाईफोन SE 2 के स्पेसिफिकेशन्स की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही सामने अाएगी। 


Latest News