Apple ने लॉन्च किए तीन नए iPhone और ECG के साथ सीरीज 4 वॉच

You Are HereGadgets
Thursday, September 13, 2018-9:38 PM

जालन्धर (गैजेट डेस्क): एप्पल ने बुधवार देर रात अपने बहु-प्रतीक्षित आईफोन एक्स (एस), आईफोन एक्स (एस मैक्स) और आईफोन एक्स (आर) के साथ-साथ ई.सी.जी. टेक्नोलॉजी वाली घड़ी भी लॉन्च कर दी। भारत में आईफोन एक्स (एस मैक्स) की कीमत 1 लाख 9 हजार रुपए के करीब पड़ेगी। इसी तरह एक्स (एस) की कीमत 99,900 और एक्स (आर) की शुरुआती कीमत 76,900 रुपए पड़ेगी। 

भारत में इसकी बुकिंग 19 अक्तूबर से शुरू होगी और यह फोन 26 अक्तूबर से मिलेगा। इससे ऊपर के मॉडल की कीमत फिलहाल घोषित नहीं की गई है। जल्दी ही इसकी घोषणा भी की जाएगी। इससे पहले सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट-9 के 128 जी.बी. की कीमत 999 डॉलर रखी थी, जबकि 512 जी.बी. फोन की कीमत 1249 डॉलर तय की गई थी। इस हिसाब से आईफोन एक्स (एस मैक्स) की कीमत सैमसंग के गैलेक्सी नोट-9 के मुकाबले 100 डॉलर ज्यादा है। 

महंगे डॉलर की पड़ेगी मार
एप्पल ने पिछले साल 12 सितम्बर को जब आईफोन एक्स लॉन्च किया था, तो उस समय डॉलर की कीमत 64 रुपए थी। एप्पल का 1000 डॉलर का फोन भारत में 64 हजार रुपए में पड़ा था और इस पर आयात शुल्क लगाकर भारत में फोन की रिटेल कीमत निर्धारित हुई थी। लेकिन इस बार आईफोन की लॉन्चिंग पर डॉलर की कीमत 72 रुपए पर चल रही है, लिहाजा फोन की लॉन्चिंग कीमत ही 8000 रुपए बढ़ गई है। इस पर आयात शुल्क लगाकर रिटेल कीमत तय होगी। इससे आईफोन लवर्स के लिए नए फोन की कीमत पिछले साल की तुलना में महंगी होगी। 
PunjabKesari
आईफोन एक्स (एस) की खासियत 

64, 256 और 512 GB में उपलब्ध 5.8 इंच की ओ.एल.ई.डी. डिस्पले डी.ओ.टी. प्रोजेक्टर
इमेज सिग्नल प्रोसेसर माइक्रो फोन फ्रंट कैमरा
प्रोक्सिमिटी सेंसर एम्बीएट फ्लड एल्यूमिनेटर इंफ्रारेड कैमरा
7 नैनो मीटर  4 कोर जी.पी.यू. 6 कोर सी.पी.यू.
सिल्वर, गोल्ड, स्पेस-ग्रे रंगों में  ए-12 बायोनिक तकनीक वर्चुअल गेमिंग
आर.जी.बी. कैमरा आई.आर. कैमरा 12 Mpx वाइड एंगल कैमरा
Xs की बैटरी X के मुकाबले 30 मिनट ज्यादा  स्मार्ट एच.डी.आर. 12 Mpx टेली फोटो कैमरा


एक्स एस मैक्स में अतिरिक्त फीचर
6.5 इंच की ओ.एल.ई.डी. डिस्पले
चीन में डुअल सिम के साथ उपलब्ध
एक्स के मुकाबले बैटरी 90 मिनट ज्यादा 
PunjabKesari
आईफोन एक्स (आर) की खासियत 
6.1 इंच की एल.सी.डी. डिस्पले 
अच्छी फोटो के लिए हैप्टिक टच 
8प्लस के मुकाबले 90 मिनट ज्यादा बैटरी
12 मेगा पिक्सल कैमरा 
64 जी.बी., 128 जी.बी., 256 जी.बी. में उपलब्ध
6 रंगों में उपलब्ध 

आई वॉच सीरीज 4 की खासियत 
अनुमानित कीमत 40,000 एवं 50,000 रुपए 

PunjabKesari
ई.सी.जी. की सुविधा
गिरने पर करेगी आपातकालीन सेवा को फोन  
स्क्रीन आई वॉच सीरिज 3 के मुकाबले 30 प्रतिशत बड़ी।
40 एम.एम. और 44 एम.एम. की स्क्रीन 
64 बिट डुअल कोर प्रोसेसर
धड़कन को करेगी मॉनिटर         
पूरा दिन बैटरी चार्ज रहेगी
बढ़ाई गई स्पीकर की क्षमता 

बुकिंग: 14 सितम्बर उपलब्धता : 21 सितम्बर    


Edited by:Jeevan

Latest News