एप्पल ने लांच किया iPhone XS, XS मैक्स, मिलेगा डुअल सिम सपोर्ट

  • एप्पल ने लांच किया iPhone XS, XS मैक्स, मिलेगा डुअल सिम सपोर्ट
You Are HereGadgets
Thursday, September 13, 2018-12:37 AM

गैजेट डेस्क- एप्पल ने कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में स्थित एप्पल पार्क कैम्पस में अपना वार्षिक इवेंट नया iPhone XS लांच किया है। कंपनी ने इसमें iPhone XS और iPhone XS मैक्स पेश किया है। आईफोन 10s में सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। डिजाइन के मामले में iPhone X जैसा ही लगता है iPhone Xs. हालांकि हमेशा की तरह कंपनी ने के सीईओ ने इसे अब तक का सबसे एडवांस्ड आईफोन बताया है।  A12 बायोनिक चिपसेट दिया गया है जो पिछले प्रोसेसर के मुकाबले फास्ट है।नए आईफोन्स में ड्यूल रियर कैमरा 12MP वाइड + 12MP टैलीफोटो कैमरा मिलेगा। सैल्फी के लिए फ्रंट साइड पर ड्यूल 7MP+IR कैमरा मिलेगा। फोटो को बेहतर करने के लिए न्यूरल इंजन काम करेगा। 

कीमत -
- iPhone XR की कीमत 749 डॉलर (लगभग 53 हजार, 800 रुपए) होगी।
- iPhone XS 999 डॉलर (लगभग 71 हजार 800 रुपए) रखी गई है।
- वहीं iPhone XS Max (1099 डॉलर) (लगभग 79 हजार रुपए) में मिलेगा।
- इनके प्री-ऑर्डर 19 अक्टूबर से शुरू होंगे वहीं बिक्री 26 अक्टूबर से होगी।

PunjabKesariiPhone XS
-iPhone XS में दिया गया है स्मार्ट HDR, जीरो शटर लैग के साथ मूविंग तस्वीरें क्लिक की जा सकेंगी।

-iPhone XS में A12 बायोनिक चिप 

-iPhone XS  में सुपर रेटिना डिस्प्ले और 3D टच फीचर 

-Phone XS पुराने आईफोन एक्स का अपग्रेड 

- iPhone XS में 5.8 इंच की स्क्रीन 

- iPhone XS में ड्यूल सिम और ड्यूल स्टैंडबाय

PunjabKesariiPhone XS Max 

-iPhone XS Max में A12 बायोनिक चिप 

-iPhone XS Max में सुपर रेटिना डिस्प्ले और 3D टच फीचर 

-iPhone XS Max आईफोन X का बड़ा वेरियंट 

-iPhone XS Max में 6.5 इंच की स्क्रीन

-iPhone XS Max भी तक का सबसे अडवांस्ड iPhone 

-iPhone XS Max तीन कलर्स गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे में होगा

- iPhone XS Max में ड्यूल सिम और ड्यूल स्टैंडबाय

PunjabKesariiPhone XR
-Apple iPhone XR भी लॉन्च, यह मॉडल 6.1 इंच के डिस्प्ले और A12 बायोनिक चिप

- आईफोन XR की बैटरी लाइफ पुराने आईफोन 8 प्लस से 1.30 घंटा ज्यादा चलेगी
PunjabKesari
- बेहतर साउंड एक्सपीरिएंस के लिए कंपनी ने इसमें पहले से बेहतर स्पीकर दिया है. 

PunjabKesari

- फेस आईडी: इसके लिए कई तरह के सेंसर्स दिए गए हैं ताकि इसे पहले से बेहतर बनाया जा सके.  

PunjabKesari

- न्यूरल इंजन से लैस है iPhone Xs का प्रोसेसर

PunjabKesari

- 5 ट्रिलियन ऑपरेशन प्रति सेकंड की दर से काम करने की क्षमता इस प्रोसेसर में दी गई है. 

PunjabKesari

- नए आईफोन्स में मिलेगी 512GB इंटर्नल स्टोरेज

PunjabKesari

- कम्पनी का दावा नए आईफोन्स में 30 प्रतिशत तेज़ लोड होंगी ऐप्स

PunjabKesari

- यूजर्स को नए आईफोन्स में मिलेंगे लेटैस्ट इमोजी

PunjabKesari

- ऑग्मेंटेड रियलिटी के लिए प्रोसेसर में डेडिकेटेड कोर दिए गए हैं. सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों में AR को बेहतर करने की कोशिश की गई है. 

PunjabKesari

- iPhone XS गोल्ड, स्पेस ग्रे समेत तीन कलर वेरियंट में मिलेगा। यह 30 मिनट तक पानी में रह सकता है। iPhone XS में दिया गया है स्मार्ट HDR, जीरो शटर लैग के साथ मूविंग तस्वीरें क्लिक की जा सकेंगी.  हाईलाईट और शैडो बेहतर होगा. कंपनी के मुताबिक यह ब्रेकथ्रू के जैसा है।

PunjabKesari

- iPhone Xs गेमिंग परफॉर्मेंस का डेमो काफी देर से कंपनी इस स्मार्टफोन में गेमिंग बेहतर होने का डेमो दे रही है. कोई लैग नहीं, रेंडर बढ़िया है और क्वॉलिटी जबरदस्त है. AR गेमिंग पहले से काफी बेहतर है, दो आईफोन्स में सुपर रेटिना डिस्प्ले और 3D टच फीचर दिया गया है। 

 

 

 


Edited by:Jeevan

Latest News