एप्पल ने भारत में बनाया नया रिकार्ड, एक साल में बेच दिए इतने आईफोन्स

  • एप्पल ने भारत में बनाया नया रिकार्ड, एक साल में बेच दिए इतने आईफोन्स
You Are HereGadgets
Monday, January 17, 2022-5:51 PM

गैजेट डेस्क: एप्पल ने साल 2021 में भारत में 48 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने पूरे एक साल में भारत में 5.4 मिलियन आईफोन्स बेचे हैं और इनमें से करीब 2.2 मिलीयन आईफोन्स फेस्टिवल सीजन की सेल के दौरान बेचे गए हैं। गुरुग्राम बेस्ड मार्केट रिसर्च फर्म CMR के मुताबिक अक्टूबर से दिसंबर के दौरान Apple ने 34 फीसदी की ग्रोथ रेट दर्ज की है और Apple के लिए भारत में साल 2021 सबसे शानदार रहा है।

इस मॉडल को किया गया सबसे ज्यादा पसंद  
भारत में iPhone 12 का मार्केट शेयर 40 फीसदी रहा है। यह चौथी तिमाही में सबसे ज्यादा डिमांड वाला आईफोन मॉडल बना है। इसके बाद iPhone 11, SE (2020), iPhone 13 और iPhone 13 Pro Max मॉडल की डिमांड रही है।


Edited by:Hitesh

Latest News