एप्पल 2021 तक ला सकती है टच इंटिग्रेटिड OLED डिस्प्ले वाले iPhones

  • एप्पल 2021 तक ला सकती है टच इंटिग्रेटिड OLED डिस्प्ले वाले iPhones
You Are HereGadgets
Tuesday, July 21, 2020-2:35 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल अगले साल तक टच इंटिग्रेटिड OLED डिस्प्ले वाले iPhones को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने साउथ कोरिया की कंपनी को टच इंटिग्रेटिड OLED डिस्प्ले पैनल्स तैयार करने के ऑर्डर दिए हैं। इन OLED पैनल्स में टच सैंसर फिल्म्स नहीं दी गई होंगी बल्कि इनमें इनबिल्ट टच सैंसर्स मिलेंगे।

सैमसंग देगी एप्पल को टच इंटेग्रेटिड OLED डिस्प्ले

रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग एप्पल को इस टच इंटिग्रेटिड OLED डिस्प्ले की सप्लाई करेगी। नई डिस्प्ले से स्मार्टफोन्स को और पतला बनाया जा सकेगा, लेकिन इससे डिवाइस की कीमत में बढ़ोतरी होगी।

आपको बता दें कि एप्पल iPhone 12 सीरीज़ के तहत सितम्बर में 4 नए iPhone मॉडल्स को लॉन्च करने वाली है जिनमें दो प्रीमियम मॉडल्स होंगे। iPhone 12 Pro को 6.1 इंच और 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा और इसके रियर में 4 सैंसर लगे होंगे जिनमें से एक LiDAR स्कैनर भी होगा जिसे कि एप्पल ने हाल ही में iPad Pro में दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी इन चारों आईफोन मॉडल्स में OLED डिस्प्ले और 5G सपोर्ट देने वाली है। इस बात की जानकारी एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कू ने दी है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News