Apple ने जारी किया iOS 11.2.5 पब्लिक बीटा वर्जन

  • Apple ने जारी किया iOS 11.2.5 पब्लिक बीटा वर्जन
You Are HereGadgets
Friday, December 22, 2017-12:01 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल ने एक नया बीटा वर्जन आईओएस iOS 11.2.5 वर्जन जारी किया है। एप्पल द्वारा जारी किया गया नया बीटा वर्जन iOS, watchOS और tvOS के लिए डेवलप किया गया है। एप्पल iOS 11.2.5, watchOS 4.2.2 और tvOS 11.2.5 beta 2 पर अब सभी उपलब्ध हो गए हैं। जिसमें यूजर्स को कई बदलाव देखने को मिलेंगे। यूजर्स को एप्पल के बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के साथ साइनअप करने के बाद एक ओटीए अपडेट का उपयोग करके आईओएस का यह नया वर्जन डाउनलोड करना होगा।


रिपोर्ट के अनुसार एप्पल ने अभी तक आॅफिशियल रिलीज में वर्जन नंबर का खुलासा नहीं किया है और न ही नए बीटा वर्जन में उपलब्ध होने वाले फीचर्स का स्पष्टीकरण किया है। किंतु उम्मीद है कि नए बीटा अपडेट में बग फिक्स अपडेट शामिल होगा। बता दें कि इससे पहले एप्पल द्वारा iOS 11.2 बीटा अपडेट के साथ Apple Pay कैश फीचर को पेश किया गया था। जोकि पेमेंट फंड सेंड या रिसीव करने का सोर्स डेबिट या क्रेडिट कार्ड है। 


Latest News