एप्पल तैयार कर रही है हाई एंड iPads, अप्रैल में लॉन्च होने की है उम्मीद

  • एप्पल तैयार कर रही है हाई एंड iPads, अप्रैल में लॉन्च होने की है उम्मीद
You Are HereGadgets
Thursday, March 18, 2021-12:00 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल इस साल अप्रैल में नए हाई एंड iPads लॉन्च कर सकती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इन iPads को कंपनी अपनी आईपैड प्रो लाइन में शामिल करेगी। इनमें इम्प्रूव्ड कैमरा, फास्टर प्रोसैसर और नए टाइप की मिनी-LED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जोकि बेहतर ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट प्रोड्यूस करेगी। माना जा रहा है कि नए iPads देखने में मौजूदा 11-इंच और 12.9-इंच iPad Pros की तरह के ही हो सकते हैं।

आपको बता दें कि एप्पल के करंट 11-इंच iPad Pro की कीमत $799 (लगभग 57,937 रुपए) और बड़े 12.9 इंच मॉडल की कीमत $999 (लगभग 72,439 रुपए) है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कोविड-19 महामारी के दौरान घर से काम करने के लिए एप्पल अपने आईपैड बिजनेस को बढ़ावा देगी। एप्पल ने इस साल iPad बिक्री में $8.4 बिलियन की सेल की है जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 42% अधिक है।

एप्पल आईपैड प्रो मॉडल्स से लैपटॉप्स को करना चाहती है रिप्लेस

आपको बता दें कि एप्पल अपने आईपैड प्रो मॉडल्स से लैपटॉप्स को रिप्लेस करना चाहती है और इसके लिए कंपनी ने इनमें माउस सपोर्ट और अलग से कीबोर्ड एक्सैसरीज़ भी उपलब्ध की हैं। एप्पल का मैजिक कीबोर्ड $299 (लगभग 21,685 रुपए) में उपलब्ध किया गया है।


Edited by:Hitesh

Latest News