चीन में एक और डाटा सेंटर बनाएगी Apple

  • चीन में एक और डाटा सेंटर बनाएगी Apple
You Are HereGadgets
Saturday, February 10, 2018-3:51 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशन कंपनी एप्पल चीन में अपने एक और डाटा सेंटर का निर्माण करने वाली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उत्तरी चीन के उलानकाब शहर में एप्पल के पहले डाटा सेंटर का निर्माण कार्य जारी है, जिसका परिचालन साल 2020 से शुरू हो जाएगा। इससे गूगल चीन की मुख्य भूमि पर आईक्लाउड सेवाएं मुहैया कराएगा।

 

इसके अलावा स्थानीय सरकार और गूगल के बीच हुए समझौते के मुताबिक इस परियोजना में सौ फीसदी वनीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा।यह डाटा सेंटर इनर मंगोलिया में बनाया जा रहा है, जिसे साल 2016 में देश का सबसे बड़ा डाटा जोन घोषित किया गया था। उलानकाब में चीन की प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवे का भी डाटा सेंटर है। वहीं साल 2017 के जुलाई में एप्पल ने चीन में अपने पहले  डाटा सेंटर के गुइझाऊ में निर्माण की घोषणा की थी।


Latest News