एप्पल बंद करने जा रही अपनी यह खास सर्विस !

  • एप्पल बंद करने जा रही अपनी यह खास सर्विस !
You Are HereGadgets
Friday, July 13, 2018-1:34 PM

जालंधर- अमरीकी कंपनी एप्पल अपनी फोटो प्रिंट सर्विस को बंद करने वाली है। MacOS 10.13.6 चलाते समय Photos में दिखाई देने वाले एक नए पॉप-अप मैसेज के मुताबिक लास्ट प्रिंट ऑर्डर 30 सितंबर, 2018 तक हो जाना चाहिए। जिससे माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस सर्विस को बांद कर सकती है। बता दें कि एप्पल की फोटो प्रिंट सर्विस यूजर को एल्बम, फोटो बुक, प्रिंट और Photos के अंदर स्टोर तस्वीरों को ऑर्डर करने की सर्विस देती है। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर कंपनी अपनी इस सर्विस को क्यों बंद करना चाहती है।

 

PunjabKesari

 

वहीं मैसेज से पता चलता है कि यूजर प्रिंट रिसीव करने के लिए मैक एप स्टोर से एक थर्ड-पार्टी एप डाउनलोड करते हैं और ये एप सीधे Photos से इंटिग्रेट होते हैं। एप्पल की यह प्रिंटिंग सर्विस कम से कम एक दशक से चल रही है और ज्यादातर फोटो एप्स में इसी तरह के फीचर अब आम बात हैं।

 

PunjabKesari

 

दूसरी तरफ गूगल फोटो, फ्लिकर और भी बहुत सी एप्स फोटो को यादगार बनाने के लिए ऐसी ही सर्विस पेश कर रही हैं। एेसे में देखना होगा कि कंपनी को अपने इस फैसले से यूजर्स द्वारा कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।  
 


Edited by:Jeevan

Latest News