पावरफुल A15 बायोनिक प्रोसैसर के साथ एप्पल लाई नई iPhone 13 सीरीज, मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

  • पावरफुल A15 बायोनिक प्रोसैसर के साथ एप्पल लाई नई iPhone 13 सीरीज, मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स
You Are HereGadgets
Wednesday, September 15, 2021-6:25 AM

गैजेट डेस्क: एप्पल ने आखिरकार अपने कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग इवेंट के दौरान आईफोन 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को आईफोन 12 से 20 प्रतिशत छोटी नॉच डिस्प्ले के साथ लाया गया है और इनके कैमरा मॉड्यूल में भी बदलाव देखने को मिला है। इनमें बड़ी बैटरी मिलेगी जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह आईफोन 12 सीरीज से 2.5 घंटे ज्यादा चलेगी।

कीमत
Apple iPhone 13 सीरीज की भारत में कीमत

iPhone 13 Mini

128  - ₹69900 /-

256 -  ₹79900/-

512 - ₹99900/-

iPhone 13

128 -  ₹79900/-

256 - ₹89900/-

512 -  ₹109900/-

iPhone 13 Pro

128 - ₹119900/-

256 - ₹129900/-

512 - ₹149900/-

1TB  - ₹169900/-

iPhone 13 Pro Max

128 - ₹129900/-

256 - ₹139900/-

512 - ₹159900/-

1TB  - ₹179900/-

सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात की जाए तो नए आईफोन 13 में सुपर रेटिना XDR ड़िस्प्ले दी गई है जो 1000 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। आप आउटडोर में भी इसे आसानी से देख सकेंगे। इसकी ब्राइटनेस को 25 प्रतिशत बेहतर बताया गया है। इनमें कंपनी प्रो मोशन फीचर दे रही है जिससे प्रो मॉडल्स की डिस्प्ले 120HZ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले बहुत स्मूथ काम करेगी। आईफोन 13 में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है जबकि आईफोन 13 मिनी में 5.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।

पावरफुल प्रोसैसर
एप्पल अपनी नई आईफोन 13 सीरीज को A15 बायोनिक प्रोसैसर के साथ लेकर आई है जिसको लेकर कंपनी ने कहा है कि यह अपने कंपीटीशन वाले प्रोसैसर्स से 50 प्रतिशत फास्टर है। यह ग्राफिक्स परफोर्मेंस को भी 30 प्रतिशत बेहतर बना देता है। इसी की वजह से यह फोन सिनेमैटिक मोड को सपोर्ट करता है।

प्रो कैमरा सिस्टम

एप्पल ने इस बार रिमर कैमरा सिस्टम में बड़े कैमरा सैंसर का इस्तेमाल किया है। इनमें 77mm का टेलिफोटो कैमरा दिया गया है जो 3 गुणा जूम को सपोर्ट करता है। यह कैमरा लो लाइट में 92 प्रतिशत बेहतर काम करेगा। इसमें मैक्रो फोटोग्राफी की सपोर्ट के साथ जूम लेंस दिया गया है। यह कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एक अल्ट्रा वाइड कैमरा सैंसर भी दिया गया है। इस कैमरे में कंपनी ने नए सिनेमैटिक मोड की सुविधा भी दी है। यह कैमरा सिस्टम IP68 वाटर रजिस्टेंट भी है।


Edited by:Hitesh

Latest News