Tuesday, February 13, 2018-2:52 PM
नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2018 में अप्रीलिया ने अपनी दो नई अप्रीलिया आरएस 150 और ट्यूनो 150 को लांच कर दिया है। अप्रीलिया आरएस 150 और ट्यूनो 150 देखने पर अपवा लीटर-क्लास मोटरसाइकल के कमतर वर्ज़न लगती हैं। ये बाइक अप्रीलिया की पहचान बन चुके सिल्वर, ब्लैक और रेड कलर कॉम्बिनेशन में आएंगी जिन पर बोल्ड ग्राफिक्स होंगे।

इसके अलावा इन बाइक्स में कई सारे प्रीमियम फ़ीचर जैसे अप-साइड-डाउन (यूएसडी) फ्रंट फोर्क्स, रियर पर एडजस्ट हो सकने वाले मोनोशॉक्स, बोस के डुअल चैनल एबीएस, स्लिपर क्लच और एक ऑप्शनल क्विक शिफ्टर दिए गए हैं। वहीं, इन दोनो बाइक्स को पावर देने के लिए एक नया 150 सीसी सिंगल सिलिंडर है। फ्यूल इंजेक्टिड इंजन लिक्विड कूलिंग के साथ आता है और 18 बीएचपी व 14 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। वहीं, इसमें इंजन के साथ एक 6-स्पीड गियरबॉक्स है और जैसा कि हमने बताया कि इसमें एक क्विक शिफ्टर का विकल्प भी मिलेगा।