Asus ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप, जानें कीमत

  • Asus ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Saturday, April 21, 2018-7:57 AM

जालंधरः ताइवन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी Asus ने अपना नया गेमिंग लैपटॉप Asus ROG GX501 के नाम से लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने नए गेमिंग लैपटॉप की कीमत 2,99,990 रुपए रखी है और यह लैपटॉप जल्द ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट, क्रोमा और आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है।

 

Asus इंडिया के बिजनेस डिवेलपमेंट मैनेजर Arnold Su ने कहा कि हमने लैपटॉप गेमर्स के एक्सपीरियंस को और सुधारने के लिए इस लैपटॉप को लांच किया है। Asus के लैपटॉप में 8th जनरेशन इंटल कोर i7 प्रोसेसर और NVIDIA GTX 1080 (Max-Q) ग्राफिक्स प्रोसासर लगा है। ROG GX501 में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें थंडरबोल्ड 3 सपोर्ट और HDMI 2.0 के साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट का फीचर है।
 


Latest News