Wednesday, July 4, 2018-11:41 AM
जालंधर : ताइवानी कम्पयूटर निर्माता कम्पनी असूस अपनी ज़ेनफोन 5 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन को आज भारत लॉन्च करेगी। Asus ZenFone 5Z के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए होगी, वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 32,999 रुपए में उपलब्ध किया जाएगा। इन दोनों वेरिएंट्स के अलावा एक 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 36,999 रुपए होने का अनुमान है।
Asus ZenFone 5Z में मिलेगा ड्यूल रियर कैमरा
आसुस के इस नए स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा मिलेगा। इसके पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा वहीं सकैंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का मिलेगा जो सॉफ्टलाइट एलईडी फ्लैश को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा होने का अनुमान है जिसमें ग्राहक को फेस अनलॉक फीचर व रियल टायम ब्यूटिफिकेशन जैसे कई नए फीचर मिलेंगे।
माइक्रोएसडी कार्ड की सपोर्ट भी इसमें दी गई है यानी जरूरत पड़ने पर आप इसकी स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4G, VoLTE सपोर्ट, ब्लूटूथ V5.0, NFC और USB टाइप C पोर्ट इसमें मिलेगा।