23 अप्रैल को लांच होगा असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1

  • 23 अप्रैल को लांच होगा असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1
You Are HereGadgets
Saturday, April 21, 2018-10:32 AM

जालंधरः ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असूस जल्द ही अपने नए असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 को 23 अप्रैल को लांच कर सकती है। लीक के अनुसार असूस का यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिस्प्ले से लैस होगा। फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत के बारें में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6-इंच की फुलव्यू डिसप्ले हो सकती है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट प्रोसैसर हो सकता है। इसमें 6जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी दी जाएगी तथा 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 16 फ्रंट मे कैमरा हो सकता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। 

 

 
 


Latest News