जल्द लाॅन्च होगा भारत का पहला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक कैफे रेसर,ब्लूटूथ समेत कई फीचर्स से लेस होगा AtumVader

  • जल्द लाॅन्च होगा भारत का पहला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक कैफे रेसर,ब्लूटूथ समेत कई फीचर्स से लेस होगा AtumVader
You Are HereGadgets
Saturday, June 18, 2022-3:24 PM

ऑटो डेस्क: हैदराबाद आधारित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप टू-व्हीलर कंपनी 'Atumobile' जल्द ई-बाइक AtumVader लाॅन्च करने जा रही हैं। कंपनी ने आगामी ई-बाइक AtumVader के लिए भारतीय ऑटोमोबाइल रेगुलेटरी अथॉरिटी से हासिल कर लिया है। यह कंपनी की अगली कैफे रेसर डिजाइन की बाइक है जिसका उत्पादन कंपनी तेलंगाना स्थित अपनी फैक्ट्री में करेगी। 

PunjabKesari

कंपनी का दावा है AtumVader देश का पहला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक कैफे रेसर बाइक होगा जिसे भारत में डिजाइन करने के साथ बनाया भी जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस ई-बाइक की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और इसे फुल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा।

PunjabKesari

बाइक कई तरह के आधुनिक फीचर्स से भी लैस होगी। इसमें फुल-एलसीडी डिजिटल स्क्रीन, दो डिस्क ब्रेक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, जिओ-फेंसिंग, ब्लूटूथ, रिमोट लॉक जैसे नए फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं बाइक में क्लच और लेगब्रेक नहीं दिया जाएगा, इसे रोकने के लिए हैंड ब्रेक दिए जाएंगे।

PunjabKesari

गौरतबल है कि AtumVader कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक है। इसके पहले कंपनी ने Atum 1.0 ई-बाइक को लॉन्च किया था और कंपनी को इसकी 1,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है।


Edited by:Smita Sharma

Latest News