ऑडी भारत में जल्द लांच करेगी अपनी इलेक्ट्रिक कार

  • ऑडी भारत में जल्द लांच करेगी अपनी इलेक्ट्रिक कार
You Are HereGadgets
Sunday, September 10, 2017-2:03 PM

जालंधरः फॉक्सवैगन ग्रुप इस वक्त इलेक्ट्रिक कारों पर ज्यादा फोकस कर रहा है। रिर्पोट के अनुसार, ऑडी की यह पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो भारतीय बाजार में साल 2020 तक लांच की जाएगी। कंपनी ने इस साल जर्मनी में हुई सालाना मीटिंग के दौरान 2020 तक तीन इलेक्ट्रिक कारें उतारने की बात कही थी, जिनमें से दो इलेक्ट्रिक कारों को कंपनी पहले ही पेश कर चुकी है।

 

बता दें कि ऑडी ने तीन इलेक्ट्रिक कारों में से एक ई-ट्रोन क्वाट्रो है, इसका कॉन्सेप्ट फ्रैंकफर्ट मोटर शो-2015 में पेश किया गया था। दूसरी है ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक, इसका कॉन्सेप्ट ऑटो शंघाई-2017 में पेश किया गया था। इनमें से पहले वाले मॉडल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2018 तक और बाद वाले मॉडल को 2019 में उतारा जा सकता है। तीसरे मॉडल की जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है।

 

सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि इन तीन में से एक मॉडल भारत में लॉन्च किया जाएगा। अब यह मॉडल ऑडी की आने वाली इलेक्ट्रिक कार एसयूवी/क्रॉसओवर हो सकती है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद यह कार टेस्ला मॉडल 3 को टक्कर देगी।


Latest News