Auto Expo 2018: दुनिया की सबसे तेज साइकिल का एडवांस्ड वर्जन लांच

  • Auto Expo 2018: दुनिया की सबसे तेज साइकिल का एडवांस्ड वर्जन लांच
You Are HereGadgets
Friday, February 9, 2018-4:53 PM

नई दिल्लीः भारत का सबसे बड़ा आॅटो शो, इंडियन आॅटो एक्सपो (2018) 7 फरवरी से शुरू हो चुका है। जिसमें कई दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने नए-नए मॉडल्स को पेश किया है। वहीं, दिग्गज साइकिल कंपनी-स्टारकेन स्पोर्ट्स ने भी इस बड़े ऑटो शो में दुनिया की सबसे तेज साइकिल प्रोपेल एडवांस्ड डिस्क का एडवांस्ड वर्जन लांच कर दिया है। कंपनी ने इस साइकल की कीमत 3.6 लाख रुपए रखी है।

Image result for Auto Expo 2018: Starkenn Sports Launches Advanced Version of The World’s Fastest Bicycle

 

फ्रांस की (एसीई) एरो कॉन्सेप्ट्स इंजीनियरिंग की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोपेल एडवांस्ड डिस्क दुनिया की सबसे तेज साइकिल है। टूर दी फ्रांस के 2017 के विजेता माइकल मैथूस ने इस साइकिल का इस्तेमाल किया था।

 

स्टारकेन स्पोर्ट्स के सीईओ प्रवीण पाटील ने कहा कि भारत साइकिल का उत्पादन करने वाला दुनिया का दूसरा देश है. इन साइकिल्स को लांच हम इसलिए कर रहे हैं ताकि हम देश को प्रीमियम साइकिल मार्ट में अच्छे उत्पादन दे सकें।


Latest News