Auto Expo 2018: कावासाकी ने दिखाई अपनी नई Vulcan S

  • Auto Expo 2018: कावासाकी ने दिखाई अपनी नई Vulcan S
You Are HereGadgets
Sunday, February 11, 2018-1:14 PM

नई दिल्लीः कावासाकी मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी नई दमदार Vulcan S मोटरसाइकिल को शोकेस किया है। इस मोटरसाइकिल को हाई टैनसाइल स्टील से बनाया गया है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में सिंगल 300MM की डिस्क ब्रेक दी गई है, वहीं रियर में 250MM की डिस्क ब्रेक लगाई गई जो मोटरसाइकिल को कम समय में थोड़ी जगह में सेफ्ली रोकने में मदद करेगी। एक बार में लंबी यात्रा को तय करने के लिए इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

The Kawasaki Ninja H2SX at the company’s stall at the auto expo.

 

स्पेसिफिकेशंस

इंजन  लिक्कड कूल्ड 4 स्ट्रोक पैरल टि्वन DOHC 8 वाल्व 649cc
मैक्सिमम पावर  45.0KW
मैक्सिमम टॉर्क  63.0NM
ट्रांसमिशन  6 स्पीड
फ्रंट सस्पैंशन  61mm टैलीस्कोपिक फोकस
रियर सस्पैंशन  ऑफसैट लेडाउन सिंगल शॉक
इगनिशन  डिजीटल
फ्यूल सिस्टम  फ्यूल इंजैक्शन

 

 


Latest News