Monday, February 12, 2018-2:32 PM
नई दिल्लीः मारुति सुजुकी के एमडी व सी ई ओ कीनीची अयूकावा ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी कॉन्सैप्ट कार ई-सर्वाइवर (e-SURVIVOR) से पर्दा उठाया है। इस नए कन्सैप्ट से पता चलता है कि मारुति सुजुकी अपना ध्यान इलैक्ट्रिक वाहनों पर केन्द्रित किए हुए है। इस कार कान्सैप्ट को कम्पैक्ट SUV के जैसे बनाया गया है। कम्पनी ने बताया है कि इसे लैडर फ्रेम और लाइटवेट कम्पैक्ट बॉडी पर बनाया गया है जो इसे किसी भी तरह की सड़कों पर चलाने में मदद करेगी। इसमें 4 इन व्हील इलैक्ट्रिक मोटर्स लगी हैं। इसमें नैविगेशन के साथ वाइड मॉनीटर लगा है जो ऑनलाइन इनफोरमेशन व व्हीकल में लगे कैमरों से ली जा रही तस्वीर को शो करता है।
