Auto Expo 2018: Renault ने पेश की लग्जीरियस Trezor Electric supercar

  • Auto Expo 2018: Renault ने पेश की लग्जीरियस Trezor Electric supercar
You Are HereGadgets
Wednesday, February 7, 2018-12:19 PM

नई दिल्लीः भारत का सबसे बड़ा आॅटो शो, इंडियन आॅटो एक्सपो 2018 शुरू हो चुका है। दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों ने मीडिया के सामने अपनी कई नई कारें पेश करनी शुरू कर दी हैं। वहीं, इस ऑटो शो में Renault ने लग्जीरियस Trezor Electric supercar को पेश कर दिया है। 

 

4 सैकेंड में ही 100K/h की रफ्तार पकडेगीः

स्पीड के मामले में यह कार मजेदार है। यह कार महज 4 सैकेंड में ही यह कार 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी के मुताबिक इसमें 260 kW की मैक्‍सि‍मम पॉवर वाली दमदार इलेक्‍ट्रि‍क मोटर दी गई है जो 350 एचपी पावर जेनरेट करने में सक्षम है।

PunjabKesari

अाटोनोमस मोड तकनीकः

वहीं ऑटोनोमस मोड में इसका स्‍टीयरिंग व्‍हील एक्‍सपेंड हो जाता है, जिससे इसमें बाहर की ओर लाइट इंडिकेट होती है और सड़क पर दौड़ रही अन्य कारों के ड्राइवर को पता चल जाता है कि यह सेल्‍फ ड्राइविंग मोड में है। 

PunjabKesari


Latest News