Auto Expo 2018: टीवीएस ने लांच किया जेपलिन क्रूजर मोटरसाइकिल

  • Auto Expo 2018: टीवीएस ने लांच किया जेपलिन क्रूजर मोटरसाइकिल
You Are HereGadgets
Thursday, February 8, 2018-2:49 PM

नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2018 के दूसरे दिन भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने अपनी ज़ेपलिन ब्रांड न्यू क्रूज़र मोटरसाइकिल कॉन्सेप्ट को पेश कर दिया है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत व लांचिंग तारीख का खुलासा नहीं किया है।

फीचर्स और डिजाइनः

फीचर्स की बात करें तो इसमें एक चौकोर एलईडी हेडलैंप, एक फ्लैट और चौड़ा हैंडलबार, एक ऐनलॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो सीट, फुटपेज, स्विचगियर, एलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर और एक बेल्ट ड्राइव दी गई है। वहीं, डिजाइन की बात करें तो ज़ेपलिन कॉन्सेप्ट काफ़ी स्टाइलिश है। 

 

खासियतः

सबसे खास फीचर की बात करें तो इसमें एक स्मार्ट एक्सेस बटन है जिसे टीवीएस ने 'बायो की' नाम दिया है। इस मोटरसाइकिल में एक एचडी एक्शन कैमरा, डुअल चैनल एबीएस ब्रेकिंग और क्लाउड कनेक्टिविटी के साथ एक इनफोटेनमेंट यूनिट भी है। 

 

इंजनः

ज़ेपलिन में एक 220 सीसी, फोर स्ट्रोक पेट्रोल इंजल दिया गया है जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। 
 


Latest News