Bajaj ने बढ़ा दी CT 100 BS6 बाइक की कीमत, अब इतने में खरीद सकेंगे ग्राहक

  • Bajaj ने बढ़ा दी CT 100 BS6 बाइक की कीमत, अब इतने में खरीद सकेंगे ग्राहक
You Are HereGadgets
Thursday, June 11, 2020-2:25 PM

ऑटो डैस्क: बजाज ऑटो ने अपने CT 100 BS6 बाइक की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। ड्राइव स्पार्क वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक के किक स्टार्ट और इलैक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट्स में 1996 रुपये की वृद्धि की गई है। यानी अब इस बाइक के किक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 42,790 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। वहीं इसके टॉप इलेक्ट्रिक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 50,470 रुपये (एक्स शोरूम) बताई गई है। कीमत में वृद्धि के अलावा बजाज सीटी 100 बीएस6 में कोई अन्य बदलाव नहीं किए गए हैं।

Variant   Old BS6 Price  New BS6 Price Price Hike
Kick Start  40,794 रुपये 42,790 रुपये  1,996  रुपये
Electric Start 48,474   रुपये   50,470 रुपये  1,996 रुपये

100cc इंजन

Bajaj CT 100 में 102cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 7000 आरपीएम पर 7.5 बीएचपी की पावर व 8.24 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

PunjabKesari

BS6 में किए गए बदलाव

इस बाइक के कलर्ड काउल को टिंटेड विंडस्क्रीन से रिप्लेस किया गया है। हेडलैम्प यूनिट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन LED DRL's को हल्का सा हेडलैम्प की ओर झुका दिया गया है। अपडेटेड बाइक में रिब्ड पैटर्न वाली नई सीट लगी है। 


Edited by:Hitesh

Latest News