बजाज ने लांच किया WiFi और एप्प से चलने वाला पहला एयर कूलर

  • बजाज ने लांच किया WiFi और एप्प से चलने वाला पहला एयर कूलर
You Are HereGadgets
Friday, March 9, 2018-3:09 PM

जालंधरः भारत की इलैक्ट्रोनिक कंपनी बजाज ने अपना पहला इंटरनेट ऑफ थिंग्स) IoT- इनेबल एयर कूलर लांच कर दिया है। कंपनी ने इस कूलर को Cool.iNXT के नाम से पेश किया है। कीमत की बात करें तो इस कूलर की कीमत कंपनी ने 15,999 रुपए रखी है और यह कूलर देशभर के सभी क्रोमा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

खासियतः

खासियत की बात करें तो यह कूलर इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्रोडक्ट के साथ अाता है। बता दें कि IoT इनेबल प्रोडक्ट वह होता है जिसे स्मार्टफोन एप्प के जरिए भी यूज किया जा सकता है। इसके अलावा इस कूलर को मोबाइल एप्प, IR रिमोट और डिजिटल कंट्रोल पैनल के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है।

 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इसमें वाईफाई एंड इंटरनेट फीचर दिया गया है। वहीं, इसमें टेंप्रेचर एंड ह्यूमिडिटी सेंसर है जो कमरे के अंदर जरूरी तापमान बनाए रखता है। इस एयर कूलर में डिजिटल लाइट इंडिकेटर भी है जिससे कूलर में पानी कम होने पर जानकारी मिलती है। वहीं इसमें जल्दी से कूलिंग के लिए आइस चैम्बर भी है जहां बर्फ डाल सकते हैं।


Latest News