Bajaj जल्द पेश करेगी अपनी यह नई बाइक, जानें डिटेल्स

  • Bajaj जल्द पेश करेगी अपनी यह नई बाइक, जानें डिटेल्स
You Are HereGadgets
Monday, February 19, 2018-3:05 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो मार्केट में अपनी अवेंजर 150 को नई अवेंजर स्ट्रीट 180 से रिप्लेस करने वाली है। वहीं हाल ही में ऑनलाइलन लीक हुई फोटोज़ में बजाज की नई अवेंजर 180 स्ट्रीट का हुलिया सामने आ गया है। सूत्रों की मानें तो बेंगलुरु में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 83,987 रुपए होगी जो अवेंजर 150 की तुलना में थोड़ी ही महंगी है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस नई बाइक को अगले कुछ हफ्तों में लांच करने वाली है।

 

इंजन

कंपनी ने अपनी इस बाइक में 178.6cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है, जो 8500 rpm पर 17 bhp की पावर और 6500 rpm पर 14.22 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।उम्मीद की जा रही है बाइक में फ्रंट फोर्क के साथ फोर्क गेटर्स और पिछले हिस्से में डुअल शॉक अबज़ॉर्वर को भी शामिल किया गया है। अनुमान है कि बजाज बिल्कुल नई अवेंजर 180 को अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च करने वाली है।

 

ब्रेकिंग सिस्टम

बजाज ने बाइक के अगले व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है, वहीं पिछले व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है। नई अवेंजर 180 में भी एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं लगाया है। माना जा रहा है कि कंपनी अवेंजर 180 को बाज़ार में लाने के बाद इसके 150cc मॉडल को बंद कर देगी।