स्वास्थ्य सूचनाओं के आधार पर स्मार्टफोन ऐप लगाएगा बीमारी का पता

  • स्वास्थ्य सूचनाओं के आधार पर स्मार्टफोन ऐप लगाएगा बीमारी का पता
You Are HereGadgets
Wednesday, August 9, 2017-11:26 AM

जालंधरः गुडगांव की एक स्टार्ट अप कंपनी ने एक ऐसा स्मार्टफोन ऐप बनाया है जो स्मार्ट रिपोर्ट मुहैया कराएगा। दरअसल, इस एप्प का नाम हेल्दियन्स है और यह ऐप उपयोगकर्ता को उनके शरीर की मूल सूचनाओं जैसे रक्त चाप, वजन और शर्करा के स्तर का पता लगा सकता है। साथ ही यह भविष्य के लिए अपने सभी जांच परिणामों को संग्रहित भी कर सकता है। 

हेल्दियन्स के सीईओ और संस्थापक दीपक साहनी के मुताबिक, पैथोलॉजी जांच में एक मेडिकल रिपोर्ट को समझना और फिर किसी के स्वास्थ्य पर उसके प्रभाव को समझना हमेशा से एक चुनौती रहा है। 

साहनी ने बताया कि हेल्दियन्स ऐप में इस परेशानी पर ध्यान दिया गया और अब लोग एक बटन के क्लिक से अपने स्वास्थ्य का पूरा ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन के फीचर अप्रत्यक्ष बीमारियों का पता लगाने में मदद करते हैं और भविष्य में होने वाली किसी बीमारी के खतरे के बारे में बताते हैं।-एजेंसी 


Latest News