HP के लैपटॉप्स में आ रही है बैटरी की समस्या, ऐसे करें समाधान

  • HP के लैपटॉप्स में आ रही है बैटरी की समस्या, ऐसे करें समाधान
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-6:37 PM

जालंधर - अमरीकी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी HP (Hewlett-Packard) ने चल रहे बैटरी रिकॉल प्रोग्राम के तहत एचपी वा कॉम्पैक के लैपटॉप्स में लगी बैटरियों को चेक करने के लिए कहा है। इस फैसले को बैटरी में ओवरहीट होने की समस्या सामने आने पर लिया गया है ताकि लैपटॉप्स को आग लगने से बचाया जा सके। 

जानकारी के मुताबिक मार्च 2013 से अक्टूबर 2016 तक खरीदे गए लैपटॉप्स वा बैटरी पैक्स में समस्या पाए जाने पर तुरंत रिप्लेस करने के लिए कहा गया है। इनमें HP, कॉम्पैक, एचपी प्रोबुक, एचपी एन्वी, कॉम्पैक प्रेसरिओ और एचपी पवेलियन नोटबुक आदि शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी एचपी ने इसी तरह अपने लैपटॉप्स की बैटरी को रीकॉल किया था। सेफ्टी रिकॉल वा रिप्लेसमेंट प्रोग्राम पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -

HP Battery Safety Recall and Replacement Program


Latest News