लांच से पहले HTC के इन स्मार्टफोन्स के स्पेफिकेशन्स हुए लीक

  • लांच से पहले HTC के इन स्मार्टफोन्स के स्पेफिकेशन्स हुए लीक
You Are HereGadgets
Monday, October 23, 2017-4:02 PM

जालंधरः ताइवान स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी अपने यू ब्रांड के तहत 2 नवंबर को आयोजित होने वाले इवेंट में अपने नए हैंडसेट को लांच कर सकती है। वही, लांच से पहले HTC U11 Life और HTC U11 Plus की तस्वीरें और जानकारी इंटरनेट पर सामने आई है। लिस्टिंग के मुताबिक, हैंडसेट में एक 5.5 इंच आईपीएस डिस्प्ले होगा जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 2560 पिक्सल्स होगा। फोन में 4 या 6 जीबी रैम व 64 या 128 जीबी स्टोरेज होगी। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3830 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

 

HTC U11 Life की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है।  हैंडसेट में एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0 और एज सेंस फ़ीचर भी होने की उम्मीद है। एचटीसी अपने एचटीसी यू11 लाइफ का एक एंड्रॉयड वन वेरिएंट भी पेश करेगी। फोन को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। इस हैंडसेट की कीमत 400 डॉलर (करीब 30,500 रुपए) होगी।


Latest News