Wednesday, February 21, 2018-2:10 PM
जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला जल्द ही अपने मोटो G6 प्ले स्मार्टफोन को लांच कर सकती है। वहीं, लांच से पहले इस स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर ऑनलाइन देखा गया है। इस गीकबेंच लिस्टिंग में आगामी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी एक बार फिर से सामने आ गई है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 3GB रैम है और ये स्मार्टफोन 1.4GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर चलता है। इस स्मार्टफोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 472 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 1801 पॉइंट्स मिला है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0.0 ओरियो पर आधारित है।
इससे पहले लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी हो सकती है। फिलहाल अभी तक लांच की तारीख की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि मोटोरोला ‘G सीरीज’ में तीन नए स्मार्टफोन्स- मोटो G6 प्लस, मोटो G6 और मोटो G6 प्ले को आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2018) इवेंट में लांच कर सकती है।