Wednesday, February 21, 2018-4:08 PM
जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 इवेंट में 26 फरवरी को लांच इंवेट में अपने दो नए स्मार्टफोन्स को लांच कर सकती है। कंपनी इन स्मार्टफोन्स को एक्सपीरिया XZ2 और एक्सपीरिया XZ2 के नाम से पेश करने वाली है। वहीं लांच से पहले सोनी के इन स्मार्टफोन्स के स्पेक्स व कीमतें लीक हुई है।
जानकारी के मुताबिक, एक्सपीरिया XZ2 में 5.7-इंच की डिस्प्ले हो सकती है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर होगा। इसके अलावा, इस डिवाइस में 4GB रैम व 64GB इंटर्नल स्टोरेज होगा। कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 63,912 रुपए हो सकती है।
एक्सपीरिया XZ2 कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5-इंच फुल HD प्लस डिस्प्ले और (2160 x 1080 रेज्योलेशन) होगा। इस स्मार्टफोन के लिए कहा जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 599 यूरो है जो कि 47,914 रूपए के बराबर है। बता दें कि ये दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे।