व्हाट्सएप्प के बीटा वर्जन में अाया 'Day bug', यूजर्स परेशान

  • व्हाट्सएप्प के बीटा वर्जन में अाया 'Day bug', यूजर्स परेशान
You Are HereGadgets
Friday, April 13, 2018-10:05 PM

जालंधर- लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प के बीटा वर्जन 2.18.109 से संबंधित एक खबर सामने अाई है। जिसमें बताया गया है कि यूजर्स इस वर्जन में एक बग का शिकार हुए हैं जिसमें उन्हें चैट बॉक्स में टाइम को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं व्हाट्सएप्प के बीटा वर्जन में अाए इस बग को 'Day bug' नाम दिया गया है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक जब बीटा यूजर्स किसी भी यूजर के चैट बॉक्स में जाकर लॉस्ट मैसेज का दिन देख रहे हैं तो उन्हें Today की जगह 84oday दिख रहा है। जबकि पिछले दिन के मैसेज के सामने Yesterday की जगह 89esterday दिख रहा है।

 

PunjabKesari

 

उम्मीद की जा रही है कि व्हॉट्सएप अपनी एप्प के इस वर्जन को लांच करने से पहले इस बग को खत्म कर देगा। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। 
 


Latest News