BlackBerry का KEYone स्मार्टफोन हुअा सस्ता, जानें नया दाम

  • BlackBerry का KEYone स्मार्टफोन हुअा सस्ता, जानें नया दाम
You Are HereGadgets
Tuesday, June 12, 2018-9:06 PM

जालंधरः कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने हाल ही में अपने ब्लैकबेरी की2 को न्यू यॉर्क में अायोजित एक इवेंट के दौरान लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने पिछले साल लांच हुए फोन Blackberry KEYone स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 39,999 रुपए में लांच किया था। वहीं, अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 6,024 रुपए की कटौती की गई है। कटौती के बाद अब अाप इसे 33,975 रुपए की कीमत में खरीद सकते है। इसके अलावा अमेजॉन पर इस स्मार्टफोन को एक्सचेंज अॉफर में खरीदने पर 13,050 रुपए की छूट मिल रही है। 

Image result for blackberry keyone

फीचर्सः

इसमें 4.5 इंच की स्क्रैच रेसिस्टेंट फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x1620 पिक्सल है। डिस्प्ले के अलावा फोन में ब्लैकबेरी का आइकॉनिक क्वार्टी कीबोर्ड दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसैसर के साथ इसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढाया जा सकता है। 

Image result for blackberry keyone

कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 2 मेगापिक्सल व फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड 8.0 ओरियो सिस्टम पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 3505 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फोन को पावर देती है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, 4जी, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए है। 
 
 


Latest News