Wednesday, June 27, 2018-10:31 AM
- देखने को मिलेगा धरती से 100 किलोमीटर उपर का नज़ारा
जालंधर : अमरीकी प्राइवेट स्पेस फ्लाइट सर्विसेज कम्पनी ब्लू ऑर्गन ने लोगों को अंतरिक्ष की यात्रा करवाने का प्लैन बना कर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। कम्पनी ने नए स्पेस कैप्सूल को बनाया है जो स्पेस फ्लाइट के दौरान 6 यात्रियों को एक बार में धरती से 100 किलोमीटर उपर ले जाएगा। इस दौरान यात्री प्रथ्वी का लाजवाब व्यू देख पाएंगे। कम्पनी ने बताया है कि कुछ मिनट्स के लिए यात्रियों को बैल्ट निकाल कर गुरुत्वा आकर्षण मुक्त वातावरण में उड़ने का भी मौका दिया जाएगा।
कम्फरटेबल सीट्स के साथ मिलेंगी बड़ी विंडोज़
ब्लू ऑर्गन कम्पनी के चीफ एग्जीक्यूटिव बोब स्मिथ ने बताया है कि जब उनकी टीम नए रोकेट और क्रु कैप्सूल की सुरक्षा को लेकर कान्फिडेंट हो जाएगी तो इसकी टिकट की कीमत व इसे कैसे अंजाम दिया जाएगा इसके बारे में कम्पनी जानकारी सार्वजनिक करेगी। ब्लू आर्गन ने बताया है कि इस कैप्सूल की कम्फरटेबल सीट्स के साथ बड़ी विंडोज़ दी जाएंगी ताकि आसानी से बाहर देखा जा सके।

प्रतिद्वंदी कम्पनी कर रही 1 करोड़ 70 लाख में बुकिंग
ब्लू ऑर्गन की प्रतिद्वंदी स्पेस फ्लाइट कम्पनी वर्जिन गलैक्टिक स्पेस टूरिज़म इससे एक कदम आगे चल रही है। इस कम्पनी ने स्पेस फ्लाइट के लिए 700 बुकिंग्स भी कर ली हैं, जिसमें से हर एक व्यक्ति ने 250,000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ 70 लाख 36 हजार रुपए) की कीमत चुकाई है। यह कम्पनी अगले 12 महीनों में इस सर्विस को शुरू करने की तैयारी में है।
Edited by:Hitesh