जल्द लांच होगी BMW की नई कन्वर्टिबल कार, तस्वीरों से हुअा खुलासा

  • जल्द लांच होगी BMW की नई कन्वर्टिबल कार, तस्वीरों से हुअा खुलासा
You Are HereGadgets
Sunday, September 23, 2018-12:44 PM

ऑटो डेस्क- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई BMW की फ्लैगशिप 8-सीरीज के कन्वर्टिबल वेरिएंट को लेकर नई जानकारी सामने अाई है। इस नई कार की कुछ तस्वीरें सामने अाई हैं जिनसे इस अपकमिंग कार के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुअा है। हालांकि तस्वीरों में कार को पूरी तरह कवर किया हुअा है। कंपनी ने इसकी इंटरनल चेसिस कंपोनेंट को मजबूत किया है, इससे इसका वजन पहले से भारी हो गया है।

PunjabKesariतस्वीरों को देखने से पता चल रहा है कि स्टैंडर्ड 8-सीरीज के कन्वर्टिबल वेरिएंट में कुछ बदलाव किया गया है। इसमें फोल्डिंग रूफ के लिए अतिरिक्त जगह दी गई है। माना जा रहा है कि इसे अगले महीने होने वाले पेरिस मोटर शो में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इसमें Z4 भी पेश कर सकती है।PunjabKesari
हालांकि कंपनी ने इस कार के इंजन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 4.4 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया जा सकता है जो 523 bhp की पावर और 750 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि इस कार की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच के बाद ही सामने अाएगी।

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News